scorecardresearch

Today 100 News: ग्लोबल फिनटेक के मंच पर पीएम मोदी देंगे मंत्र, देखिए सुबह की 100 बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज सुबह साढ़े 10 बजे Infinity Forum 2 point zero को करेंगे संबोधित. FinTech के ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रखेंगे अपने विचार. 20 से ज्यादा देशों के 300 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल. आज सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे पीएम मोदी. विकसित भारत संकल्प यात्रा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे संबोधित. पीएम के कार्यक्रम से जुड़ेंगे देशभर में संचालित 2 हजार से ज्यादा विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन. कृषि विज्ञान केंद्र और जन सुविधा केंद्र.. सरकारी योजनाओं पर जागरुकता बढ़ाने की कोशिश. केंद्रीय मंत्री, सांसद, और विधायक सुनेंगे पीएम का संबोधन. गुरुग्राम के सोहना में कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद. स्थानीय जन प्रतिनिधि भी होंगे शामिल.

PM Modi will address Infinity Forum 2 point zero today at 10:30 am. Will present his views on the global platform of FinTech. More than 300 representatives from more than 20 countries will participate.