प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में जीएसटी की नई दरों को 'बचत उत्सव' बताया और कहा कि त्योहारों के मौसम में सबका मुंह मीठा होगा. कल यानी नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की नई दरें लागू हो जाएंगी, जिसके तहत 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए गए हैं. अब सिर्फ 5% और 18% के स्लैब बचेंगे, जबकि लक्ज़री उत्पादों पर 40% जीएसटी लगेगा. इस बदलाव से दूध, मक्खन, छोटी कारों और दोपहिया वाहनों समेत कई चीज़ों के दाम कम होंगे. वहीं, आज साल का अंतिम सूर्यग्रहण भी लग रहा है, जो भारत में दिखाई नहीं देगा. देश भर में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और आज एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.