देशभर में आज देवउठनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, काशी से लेकर अयोध्या तक मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए और 14,000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर में कहा कि 'राज्य के विकास में ही देश का विकास है और इसी मंत्र पर चलते हुए हम भारत को विकसित बनाने के अभियान में आगे बढ़ रहे हैं'. इसके अलावा, भारतीय नौसेना की ताकत भी बढ़ने वाली है क्योंकि इसरो कल शाम सीएमएस-3 संचार सैटेलाइट लॉन्च करेगा, जो हिंद महासागर की निगरानी में बड़ी मदद करेगा. आर्थिक मोर्चे पर भी अच्छी खबर है, अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.