scorecardresearch

PM Modi on Oil Price: राज्यों के सीएम से पीएम मोदी की अपील, देशहित में सभी राज्य तेल से टैक्स घटाएं

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से वैट घटाने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र ने एक्साइज़ ड्यूटी कम की थी, लेकिन उसका फायदा आम लोगों तक नहीं पहुंचा. उन्होंने अपील की कि छह महीने लेट ही सही, लेकिन अब राज्य सरकारें तेल पर टैक्स घटा लें. पीएम ने माना कि टैक्स में कटौती करने वाले राज्य को राजस्व की हानि होती है लेकिन इससे आम जनता को राहत मिलती है. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें.

Prime Minister Narendra Modi has appealed to the state governments to reduce VAT on the rising prices of petrol and diesel. PM Modi said that the Center had reduced the excise duty, but its benefit did not reach the common people. Watch the video to know more.