scorecardresearch

कर्नाटक दौरे के बाद महाराष्ट्र पहुंचे PM Modi, मुंबई मेट्रो की 2 लाइनों का करेंगे उद्घाटन, देखिए देश की बड़ी खबरें

पीएम मोदी महाराष्ट्र को करीब 39 हजार करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. वहां वो नेशनल हाईवे की आधारशिला रखेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने कर्नाटक को 10 हजार 800 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

PM Modi is going to gift development schemes worth about 39 thousand crores to Maharashtra. There he will lay the foundation stone of the National Highway. Earlier, PM Modi gifted development projects worth 10 thousand 800 crores to Karnataka.