अयोध्या में श्रीराम मंदिर परिसर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण अनुष्ठान की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। अंतरराष्ट्रीय मंच पर, प्रधानमंत्री मोदी ने जोहानसबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कई द्विपक्षीय बैठकें कीं। जी-20 में प्रधानमंत्री मोदी ने 'ड्रग टेरर नेक्सस के मुकाबले के लिए प्रस्ताव रखा'। इसके अतिरिक्त, transcript में बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने, सरिस्का में बाघों की संख्या 50 तक पहुंचने और भारतीय सेना द्वारा उधमपुर में नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित करने का भी उल्लेख है।