देश में आज कई बड़ी घटनाओं पर नज़र है, जिसमें राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम भी शामिल है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया. वहीं, रामनगरी अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जिसमें प्रधानमंत्री समेत कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. इस बड़े आयोजन के मद्देनज़र 20 से 30 नवंबर के बीच अयोध्या के होटल और गेस्ट हाउस लगभग पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. इसके अलावा, इसरो और नासा का संयुक्त पृथ्वी-निगरानी उपग्रह निसार आज से ऑपरेशनल हो जाएगा, जो पर्यावरण में हो रहे बदलावों पर नज़र रखेगा. भारतीय रेल भी कल देश को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देने जा रहा है, जो वाराणसी-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर चलेंगी. देखें बड़ी खबरें