scorecardresearch

गुजरात का मोढेरा बना देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मोढेरा गांव को भारत का पहला सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने वाला गांव घोषित किया. पीएम बोले लोगों के सपने हो रहे है सच. पीएम मोदी ने कहा कि आज मोढेरा के लिए मेहसाणा के लिए और पूरे उत्तर गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

Prime Minister Narendra Modi today inaugurated and laid the foundation stone of several projects in Modhera, Mehsana, Gujarat. During this, he declared Modhera village as India's first village to use solar energy. PM said people's dreams are coming true. PM Modi said that today new energy of development has been communicated for Modhera for Mehsana and for the whole of North Gujarat.