scorecardresearch

PM Modi ने 3 Param Rudra Super Computer राष्ट्र को किया समर्पित, वर्चुअली किया उद्घाटन... देखिए दिनभर की बड़ी खबरें

Today Top News: प्रधानमंत्री मोदी ने 3 परम रुद्र सुपर कंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित किया. बता दें कि तीन सुपर कंप्यूटर परम रुद्र की लागत 130 करोड़ रुपये है. सुपर कंप्यूटर को पुणे, दिल्ली और कोलकाता में लगाया गया है. इसका इस्तेमाल खगोलीय घटनाओं की खोज और अध्ययन के लिए किया जायेगा. दिल्ली में इसका इस्तेमाल पदार्थ विज्ञान और परमाणु भौतिकी के शोध में होगा.