scorecardresearch

TOP News: इथियोपिया में PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान, वंतारा में मेसी और ऑस्कर की रेस में 'होम बाउंड'..देखें बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान 'निशान ऑफ इथियोपिया' से सम्मानित किया गया है. वहीं, फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी ने गुजरात के वंतारा में अनंत अंबानी के वाइल्डलाइफ सेंटर का दौरा किया. ऑस्कर 2026 के लिए जाह्नवी कपूर की फिल्म 'होम बाउंड' शॉर्टलिस्ट हुई है. इसके अलावा, IPL 2026 की नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भारी बोली लगी और भारतीय नौसेना में MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर का नया स्क्वाड्रन शामिल हुआ. देखें बड़ी खबरें.