प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें अमृत भारत एक्सप्रेस और बूथ सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाना शामिल है। बक्सर में 660 मेगावॉट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट का भी शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही, 12,000 लाभार्थियों को घरों की सौगात मिली और मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल का उद्घाटन हुआ।