मुंबई समेत महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में दो किलोमीटर लंबा रोड शो करने के साथ ही ₹5536 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया और पीएमएवाई के तहत 22,055 घरों का उद्घाटन किया. चारधाम यात्रा में 28 दिनों में लगभग 15 लाख श्रद्धालु पहुँचे हैं, जिसके कारण उत्तराखंड में 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थयात्रियों समेत अन्य के लिए कोविड जांच अनिवार्य की गई है, और बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं हेतु विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. इसके अतिरिक्त, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री आज से दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं.