scorecardresearch

Karnataka Election: PM Modi ने शिवमोगा में की जनसभा, कहा- कांग्रेस जितना झूठ फैला ले फर्क नहीं पड़ेगा, देखिए दिन भर की बड़ी खबरें

पीएम मोदी ने शिवमोगा में जनसभा की. संबोधन में पीएम ने कहा कहा- कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया, वहां झूठ की हवा भरकर गुब्बारा फुला रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जितना झूठ फैला ले फर्क नहीं पड़ेगा.

PM Modi held a public meeting in Shivamogga. In the address, the PM said that the ecosystem created by the Congress to spread its lies, was inflating the balloon by filling it with lies. He further said that no matter how much lies the Congress spreads, it will not make any difference.