प्रधानमंत्री आज बिहार के युवाओं से संवाद करेंगे. पटना के सबसे बड़े सभागार में प्रदेश भर से आए युवा मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री 62,000 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. बिहार के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके तहत अगले दो साल तक ग्रेजुएट युवाओं को ₹1000 मासिक भत्ता मिलेगा. इससे 5,00,000 से ज्यादा युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा.