प्रधानमंत्री मोदी ने मिज़ोरम को 9000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें कई परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ शामिल है. मिज़ोरम के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि राज्य पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ा है. प्रधानमंत्री ने तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और आइजोल में 52 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का उद्घाटन किया. इस रेल लाइन में चार स्टेशन, 48 सुरंगें और 142 छोटे-बड़े पुल बनाए गए हैं.