scorecardresearch

मिज़ोरम में पहली बार रेलवे, पीएम मोदी ने दी 9000 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री ने मिज़ोरम और मणिपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। मिज़ोरम को 9000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स मिले और यह पहली बार रेलवे से जुड़ा। प्रधानमंत्री ने तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और 52 किलोमीटर लंबी बैदबी से सायरन रेल लाइन का उद्घाटन किया, जिसमें 104 मीटर ऊँचा पुल भी शामिल है। मणिपुर में प्रधानमंत्री ने विस्थापितों से मुलाकात कर सहायता का भरोसा दिया और 7300 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार के कार्यकाल में मणिपुर में रेल संपर्क का विस्तार हुआ।" जेरीबाम-इंफाल रेल लाइन जल्द ही इंफाल को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। प्रधानमंत्री 15 सितंबर तक असम, बंगाल और बिहार का भी दौरा करेंगे। उत्तराखंड सरकार 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्ध कुंभ की तैयारी में जुटी है, जहां पहली बार कुंभ की तरह ही तीन अमृत स्नान होंगे। पहला अमृत स्नान 6 मार्च 2027 को महाशिवरात्री पर होगा। देशभर में 22 सितंबर से नवरात्र की तैयारियां तेज हैं। राजस्थान के सीकर में 7 साल की कृष्णा किशोरी 7 दिन चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करेंगी। माता वैष्णो देवी की यात्रा कल से शुरू होगी, जो 17 दिनों से स्थगित थी। एशिया कप में कल भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत दुबई में होगी।