उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिसके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. पीएम ने कहा, 'हमारी सरकार खेलों और खिलाड़ियों को हर स्तर पर बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.' इस टूर्नामेंट में 58 टीमें और 1000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों का जायजा लिया और जरूरतमंदों को कंबल बांटे. शिरडी के साईं दरबार में बीते 9 दिनों में 23 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड चढ़ावा दर्ज किया गया है. खेल जगत से बड़ी खबर है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा में अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय के चित्रों का अनावरण किया गया.