scorecardresearch

PM Modi Gujarat tour: पीएम मोदी ने बनास डेयरी के नए प्लांट और आलू प्रोसेसिंग यूनिट का किया उद्घाटन, 600 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. मोदी ने आज 600 करोड़ की लागत से तैयार हुए बनास डेयरी के नए प्लांट और आलू प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन किया. नये डेयरी परिसर में रोज करीब 30 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग होगी. करीब 80 टन मक्खन, एक लाख लीटर आईसक्रीम, 20 टन खोया और छह टन चॉकलेट का उत्पादन होगा. दोपहर साढे 3 बजे पीएम मोदी जामनगर पहुंचेंगे. मोदी WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का शिलान्यास करेंगे. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें.

Today is the second day of PM Modi's Gujarat visit. Modi today inaugurated the new plant of Banas Dair and potato processing unit, built for 600 crores. Watch the video to know more.