scorecardresearch

PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी का जापान-चीन दौरा, वैश्विक उथल-पुथल के बीच अहम है ये यात्रा...देखिए वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वे पंद्रहवें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करना और वैश्विक शांति पर चर्चा करना है. प्रधानमंत्री के एजेंडे में व्यापार, निवेश, रक्षा, विज्ञान और तकनीक जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं. अमेरिकी टेरिफ से मची वैश्विक उथल-पुथल के बीच जापान और चीन का दौरा कर रहे प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा बेहद अहम और खास मानी जा रही है. टोक्यो में अपने सभी कार्यक्रम समाप्त करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन में रहेंगे. यह सात साल में उनका पहला चीन दौरा होगा.