प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "दुश्मनों ने सिंदूर को बारूद में बनते देख अधर्म पूजकर सिंदूर उजाड़ने वालों को मिट्टी में मिला दिया।" उन्होंने देश को 26,000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी और स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से कोई व्यापार या बातचीत नहीं होगी, सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त, चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और मिशन गगनयान के तहत इस साल के अंत तक मानवरहित उड़ान का लक्ष्य है।