scorecardresearch

Top News: मोदी सरकार का किसानों को दिवाली तोहफा, देखें आज की बड़ी और अहम खबरें

आज की बड़ी खबरों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए 42,000 करोड़ की दो बड़ी योजनाओं- प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया. वहीं, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन पर मुंबई में उनके घर के बाहर प्रशंसकों का हुजूम उमड़ा. अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुर्खियां बटोरीं, जब वे पीएम मोदी के पैतृक गांव वडनगर पहुंचे. अक्षय कुमार ने अपनी यात्रा पर खुशी जताते हुए कहा, ‘स्वयंभू शिवलिंग देख कर मन प्रसन्न हो गया वडनगर का इतिहास जानना मेरे लिए खुशी की बात’ इसके अलावा, दिल्ली एम्स ने रोबोट से सफल किडनी ट्रांसप्लांट कर एक नई उपलब्धि हासिल की और बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में 'नककटैया' की सदियों पुरानी परंपरा की धूम रही.