प्रधानमंत्री ने देश को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिससे देश में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 150 हो गई है. इन ट्रेनों में कवच सिस्टम, आरामदायक सीटें और जीपीएस आधारित ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं हैं. मध्य प्रदेश के रायसेन में मेट्रो और वंदे भारत कोच बनाने की फैक्ट्री का भूमि पूजन हुआ, जिसका पहला चरण 2026 तक पूरा होगा. उत्तराखंड के धराली और हर्षिल में बादल फटने के बाद जलसैलाब और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है. सेना और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और मथुरा में भी भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ जैसे हालात हैं. कई इलाकों में जलभराव और जनजीवन अस्त-व्यस्त है. भारतीय नौसेना में 26 अगस्त को उदयगिरी और हिमगिरी युद्धपोत शामिल होंगे. महिला सशक्तिकरण की दिशा में बरेली में वीरांगना यूनिट का गठन हुआ है.