scorecardresearch

Top News: पीएम मोदी की पूर्वोत्तर को दी 16300 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, देखें और भी खबरें

प्रधानमंत्री ने मिजोरम और मणिपुर को 16300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी. मिजोरम में 9000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और शुभारंभ किया गया, जिसमें पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ना शामिल है. आईजोल में 52 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का उद्घाटन हुआ, जिसमें 48 सुरंगें और 142 पुल शामिल हैं. भविष्य में इसका विस्तार म्यांमार सीमा तक होगा. मणिपुर में 7300 करोड़ की 19 परियोजनाओं की सौगात मिली. प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी सरकार के कार्यकाल में मणिपुर में रेल संपर्क का विस्तार जिरिबा मिफाल रेल लाइन जल्द ही इम्फाल को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ेगी" उत्तराखंड सरकार 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ की तैयारियों में जुटी है, जिसमें पहली बार कुंभ की तरह ही तीन अमृत स्नान होंगे.