scorecardresearch

Top News: कोल्हापुर की रैली में PM Modi ने की Bal Thackeray की तारीफ, देखें दिनभर की बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पीएम मोदी की रैली की. इस रैली में पीएम मोदी ने बाल ठाकरे की तारीफ की. साथ ही उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. कोल्हापुर में कांग्रेस पर भी बरसे पीएम, कहा- अयोध्या में राम मंदिर का 500 साल पुराना सपना पूरा हुआ लेकिन कांग्रेस ने उसका भी बहिष्कार किया. विपक्ष पर वार करते हुए पीएम ने कहा, कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्रियों को देश पर थोपने के सपने देखने वालों को देश सहन नहीं करने वाला है.

In This Video, PM Modi's rally in Kolhapur, Maharashtra. In this rally, PM Modi praised Bal Thackeray. Also targeted Uddhav Thackeray.