ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी की तस्वीरें भेंट कीं। शुभांशु शुक्ला ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, "दुनिया में मिशन गगनयान को लेकर चर्चा हो रही तब गगनयान का हिस्सा बनना चाहते हैं।" यह मिशन एक शुरुआत है और देश के बच्चों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। दूसरी ओर, इसरो और आईआईटी गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने ब्लैक होल से निकलने वाले एक्स-रे संकेतों को डिकोड करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.