scorecardresearch

ग्लासगो पहुंचे पीएम मोदी, जलवायु परिवर्तन पर होगी चर्चा

COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लासगो पहुंचे हैं. जलवायु परिवर्तन की वजह से भारत में होने वाले नुकसान के मद्देनज़र पीएम का ये ग्लासगो दौरा अहम है. कई अहम मुद्दों पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी पीएम मोदी करेंगे बात. शाम को होगी द्विपक्षीय वार्ता. आज रात लीडर्स एक्शन एंड सॉलिडेटिरी इवेंट में भी हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जहां पीएम का संबोधन होगा. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

Prime Minister Narendra Modi has arrived in Glasgow for the COP26 Climate Summit. This visit of the PM to Glasgow is important given the loss due to climate change in India. PM Modi will also talk to British Prime Minister Boris Johnson on many important issues. Tonight, Prime Minister Modi will also participate in the Leaders Action and Solidarity event, where the PM will address. Watch the video to know more.