अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजा रोहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. दूसरी ओर, पुष्कर मेले का भी आगाज़ हो गया है और केरल सरकार ने मासिक कल्याण पेंशन में बढ़ोतरी की है. भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, 'अपराध से लड़ना सिर्फ़ पुलिस की ही नहीं बल्कि पूरे समाज की ज़िम्मेदारी है'. इस बुलेटिन में अन्य प्रमुख खबरें भी शामिल हैं, जैसे कि पुष्कर मेले में ₹25 लाख का भैंसा और ₹1 करोड़ की घोड़ी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.