प्रधानमंत्री ने आज देश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. मुंबई में अत्याधुनिक क्रूज़ टर्मिनल का उद्घाटन किया गया, जिसकी क्षमता 10 लाख यात्रियों को संभालने की है. गुजरात के भावनगर में 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में पीएम ने 66,000 करोड़ के एमओयू का लोकार्पण किया और 7870 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही गुजरात को 26,000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिली.