scorecardresearch

PM Modi ने देशवासियों को दी 3 नई Vande Bharat ट्रेनों की सौगात, देखें आज की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को कई बड़ी सौगातें दीं. बेंगलुरु में तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई, जिससे देशभर में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 150 हो गई है. ये ट्रेनें स्वदेशी तकनीक से बनी हैं और इनमें कवच सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सीटें और इन्फोटेनमेंट जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं. पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी शुभारंभ किया, जो 44 किलोमीटर लंबी है और इसकी लागत 15,611 करोड़ रुपये आई है. भारतीय नौसेना के बेड़े में 24 अगस्त को स्वदेशी युद्धपोत उदयगिरी और हिमगिरी शामिल होंगे, जिससे भारत की समुद्री ताकत बढ़ेगी. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और धराली-हर्षिल में भारी भूस्खलन और जलसैलाब के बाद 'मिशन जिंदगी' जारी है. सेना और बीआरओ की टीमों ने बह गए पुलों को दोबारा बनाया है और सड़क संपर्क बहाल किया जा रहा है.