प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को 140 करोड़ संकल्पों का महापर्व बताया। प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के वीर जवानों को सलाम किया और सेना को खुली छूट देने का उल्लेख किया। उन्होंने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत का आधार बताते हुए स्वदेशी उत्पादों और 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने पर जोर दिया।