scorecardresearch

PM Modi Jungle Safari: पीएम मोदी ने किया नेशनल काजीरंगा पार्क का दौरा, देखिए आज की बड़ी खबरें

पीएम मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन, नेशनल काजीरंगा पार्क का किया दौरा. काजीरंगा पार्क में प्रधानमंत्री ने की जंगल सफारी, हाथी पर सवार होकर पार्क में घूमे. काजीरंगा एक सींग वाले गैंडे के लिए है प्रसिद्ध, पार्क में हाथी, जंगली भैंस, दलदली हिरण और बाघ भी. पीएम नरेंद्र मोदी ने काजीरंगा पार्क में ही बिताई रात, ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने. इटानगर में आयोजित होने वाले विकसित भारत, विकसित नॉर्थ ईर्स्ट प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, 20 विकास परियोजनाओं की ऱखेंगे आधारशिला.

Today is the second day of PM Modi's Assam tour, visited National Kaziranga Park. The Prime Minister did a jungle safari in Kaziranga Park, rode on an elephant and roamed around in the park.