scorecardresearch

Today 100 Big News: पीएम मोदी ने शेयर किया एक और राम भजन, देखिए सुबह की 100 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया X पर एक और भगवान राम का भजन शेयर किया, गुजरात की लोक गायिका गीताबेन रबारी ने गाया है भजन. भजन शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है. पीएम ने लिखा- देशभर के मेरे परिवारजनों को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है. उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है. गुजरात की मशहूर सिंगर हैं गीताबेन रबारी, अपने गाने और भजन से श्रोताओं को करती हैं मंत्रमुग्ध -NAT BHAJAN. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास तैयारी, शेफ विष्णु मनोहर तैयार करेंगे 7 हजार किलो राम हलवा.

Prime Minister Modi shared another bhajan of Lord Ram on social media. Gujarat's folk singer Geetaben Rabari has sung the bhajan. While sharing the hymn, PM Modi wrote - The wait for the arrival of Ramlala in the divine-grand temple of Lord Shri Ram in Ayodhya is about to end.