अयोध्या में श्री राम मंदिर परिसर में ध्वजारोहण अनुष्ठान चल रहा है, जिसका समापन 25 नवंबर को विवाह पंचमी के अवसर पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 8000 मेहमानों की उपस्थिति में 190 फीट की ऊंचाई पर धर्म ध्वज फहराएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र इस अनुष्ठान में यजमान की भूमिका में हैं. इस ऐतिहासिक अवसर के लिए अयोध्या नगरी को रोशनी और फूलों से सजाया गया है, जिससे पूरे शहर में आध्यात्मिक और उत्साह का वातावरण है. इस दौरान कनक भवन में भजन संध्या और र्षता महल में स्वामी रत्नीशा प्रपंचाचार्य जी महाराज द्वारा रामकथा जैसे आयोजन भी हुए. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें मुख्य मंदिर समेत परकोटा के छह मंदिर पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.