दिल्ली में यातायात से जुड़ी राहत वाली खबर, प्रगति मैदान अंडरपास खोला गया, काले खां से भैरो मार्ग तक का ट्रैफिक चालू. यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के दरवाजे खुले, बढ़ते जलस्तर के कारण किया गया था बंद. दिल्ली में यमुना का जलस्तर अब गिरने की ओर, 205 दशमलव 98 पर पहुंचा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली फ्लड कंट्रोल कमेटी की 2 साल से नहीं हुई बैठक. AAP का जवाब- पिछले साल ही हुई थी बैठक
Traffic relief news in Delhi, Pragati Maidan underpass opened, traffic from Kale Khan to Bhairo Marg open. The doors of Yamuna Bank Metro Station opened, it was closed due to rising water level.