आज की बड़ी खबरों में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंबाला एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी, तो वहीं भारत की तीनों सेनाओं ने 'त्रिशूल' नामक विशाल युद्धाभ्यास शुरू किया है। लड़ाकू विमान में बैठने के बाद राष्ट्रपति ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और इस पल को 'गौरवशाली' बताया। इसके अलावा, चक्रवात 'मोंथा' ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में भारी तबाही मचाई है, जबकि क्रिकेटर रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। अन्य महत्वपूर्ण खबरों में, बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे और केरल सरकार ने मासिक कल्याण पेंशन को ₹1600 से बढ़ाकर ₹2000 करने की घोषणा की है। अयोध्या में 25 नवंबर को मंदिर के शिखर पर सूर्य ध्वज फहराया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं।