scorecardresearch

दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखिए सुबह की बड़ी और अहम खबरें

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरे पर हैं, जहां चार राज्यों को वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलेगी. उन्होंने तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का शिलान्यास किया. इस मेट्रो लाइन को तैयार करने में 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है. वहीं, मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के नए अध्याय जुड़ रहे हैं. रायसेन में 1800 करोड़ की बीईएमएल रेल कोच इकाई की भूमि पूजा हुई और आगर मालवा में 4000 करोड़ के निवेश वाला एक बड़ा कारखाना स्थापित होगा. दिल्ली, हैदराबाद और गाजियाबाद समेत कई शहरों में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.