scorecardresearch

TOP 25 News: गणेशोत्सव के सातवें दिन लाल बाग के राजा खास श्रृंगार में नजर आए गणपति, देखें 25 बड़ी खबरें

देशभर में गणेशोत्सव का सातवां दिन पूरे विधि-विधान से मनाया जा रहा है. मुंबई के लालबागचा राजा और अंधेरी में बाप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. वहीं, मां जगतजननी अम्बा के धाम में सात दिवसीय भादवी महाकुंभ का शुभारंभ हुआ, जहां पहले दिन 3 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए. मेले की सुरक्षा के लिए 650 सीसीटीवी कैमरे और 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पंजाबी सिंगर्स आगे आए हैं. गायक गुरदास मान ने 25 लाख रुपये का दान दिया और 5 लाख रुपये की दवाएं भेजीं. दिलजीत दोसांझ ने 10 बाढ़ प्रभावित इलाकों को गोद लिया है.