देशभर में राधाष्टमी और गणपति उत्सव का उल्लास छाया हुआ है. बरसाना में राधा रानी का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया, जहां 1111 क्विंटल दूध, दही और 21 क्विंटल घी, शहद से अभिषेक हुआ. देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. गणपति उत्सव का पांचवा दिन भी उत्साह से भरा रहा, जिसमें रांची, पुणे, जबलपुर, अहमदाबाद और मुंबई सहित कई शहरों में पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री सहित कई हस्तियों ने बप्पा के दर्शन किए. इस बीच, भारत के लिए रक्षा मोर्चे पर शानदार खबर आई है. तेजस मार्क 1A जेट विमान की डिलीवरी हुई है, जिससे भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी और स्वदेशी एयरोस्पेस उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.