बरसाना में राधा अष्टमी का पर्व भव्य रूप से मनाया गया, जहां श्री राधा रानी के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा. देश-विदेश से आए भक्तों ने दर्शन किए. इसी के साथ, देशभर में गणपति उत्सव की धूम रही, जिसमें मुंबई के लालबागचा राजा सहित कई पंडालों में श्रद्धालुओं और नेताओं ने दर्शन किए. इस बीच, रक्षा के मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर आई है, तेजस मार्क 1ए जेट विमान की डिलीवरी जल्द होगी, जिससे भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी और स्वदेशी एयरोस्पेस उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. एसयू समिट में प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति की मुलाकात हुई, जिसमें द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर सहमति बनी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीमा पर शांति और अस्थिरता बनी हुई है.