प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह में शामिल हुए और ₹8260 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसमें उन्होंने जीवनभर सनातन धर्म से जुड़े रहने का संकल्प दिलाया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, 'यह पदयात्रा हिंदुओं में एकता और जागरूकता लाने का एक प्रयास है, यह किसी राजनीतिक विरोध या मांग का हिस्सा नहीं है'. गुवाहाटी में वायुसेना दिवस पर राफेल और तेजस समेत 75 से ज्यादा विमानों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इसके अलावा, अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर के ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां भी जोरों पर हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे.