scorecardresearch

Today Top News: Congress के आरोपों का रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने दिया जवाब, कहा- हम रील बनाने वाले नहीं, काम करने वाले लोग हैं... देखिए दिनभर की बड़ी खबरें

कांग्रेस के आरोपों का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में जवाब देते हुए कहा कि हम केवल रील बनाने वाले नहीं, काम करने वाले लोग हैं. रेल हादसों पर बोलते हुए उन्होंने कहा किएक भी हादसा खराब होता है, UPA के कार्यकाल में सालाना 171 एक्सीडेंट होते थे, अब 68 फीसदी कम हुए.

Responding to the allegations of Congress in Parliament, Railway Minister Ashwini Vaishnav said that we are not just reel makers, we are working people. Speaking on railway accidents, he said that even a single accident is bad, during the tenure of UPA, there used to be 171 accidents annually, now it has reduced by 68 percent.