राज्यसभा(Rajya Sabha) में सभापति जगदीप धनखड़(Jagdeep Dhankhar) और जया बच्चन(Jaya Bachchan) के बीच फिर नोक झोक हुई. बातचीत के अंदाज पर जया बच्चन का ऐतराज जताया. सभापति(Chairman) जगदीप धनखड़ ने कहा- आप सेलिब्रेटी हो सकती है. लेकिन यहां नियम मानने होंगे. जगदीप धनखड़ ने विपक्ष पर आरोप लगाया. कहा- देश को अस्थिर करना चाहते हैं. विपक्ष ने विरोध में वॉकआउट(walked out) किया.