देशभर में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया. ब्रह्म मुहूर्त से लेकर दोपहर 1:24 तक शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधे गए. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने बहनों को शगुन दिया. हैदराबाद, कुल्लू, उधमपुर, कच्छ, उज्जैन, दिल्ली, लखनऊ, पुणे, जयपुर, सुकमा और पठानकोट सहित कई शहरों में पर्व की रौनक दिखी. बिहार सरकार ने महिलाओं और छात्राओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी. दिल्ली की सीएम ने सफाई कर्मचारियों को राखी बांधी.