आज देशभर में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने इसे भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक बताया. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और सांसदों ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. सेना के जवानों और बीएसएफ कर्मियों को भी बहनों ने राखी बांधी, जहां जवानों ने सुरक्षा का वचन दिया. विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इको-फ्रेंडली राखियां बांधी गईं. महाकालेश्वर मंदिर, अयोध्या और वैद्यनाथ धाम सहित कई धार्मिक स्थलों पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ रक्षाबंधन मनाया गया. वहीं, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बिहार के कई जिलों में गंगा नदी उफान पर है, जिससे गांव जलमग्न हो गए हैं और लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं.