आज देशभर में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से पर्व की अनूठी तस्वीरें सामने आईं. एक संदेश में लिखा गया कि यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भव्य रक्षाबंधन महोत्सव आयोजित हुआ, जहां महाकाल को पहली राखी बांधी गई और 1,25,000 लड्डुओं का भोग लगाया गया. अयोध्या में रामलला और उनके भाइयों के लिए श्रृंगी आश्रम से रंग-बिरंगी राखियां पहुंचीं.