आज देशभर में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. ब्रह्म मुहूर्त से लेकर दोपहर 1:24 तक शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधे गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर स्कूली बच्चों, महिलाओं और शिक्षकों से राखी बंधवाई. विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री जैसे मोहन यादव, योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और भजनलाल शर्मा ने भी रक्षाबंधन पर्व में हिस्सा लिया. बिहार सरकार ने महिलाओं और छात्राओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी.