scorecardresearch

Top Headlines of the Day: त्रिपुरा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी आज करेंगी रोड शो, देखें देश की बड़ी खबरें

त्रिपुरा चुनाव को लेकर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज रोड शो करेंगी फिर जनसभा को संबोधित करेंगी. सुबह 11 बजे ममता बनर्जी, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के साथ पदयात्रा में शिरकत करेंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज त्रिपुरा में रैली को संबोधित करेंगे. आगामी चुनावों को देखते हुए चुनावी कैंपेन करने में बीजेपी का आलाकमान जुट गया है. दोपहर साढ़े बारह बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहले विजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित फिर दोपहर साढ़े तीन बजे रक्षामंत्री उनाकोटी और उत्तरी त्रिपुरा में आयोजित विजय संकल्प रैली में शिरकत कर देंगे अपना संबोधन. देखें देश की बड़ी खबरें.

TMC chief and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will hold a roadshow today regarding the Tripura elections and then address a public meeting. At 11 am, Mamta Banerjee will participate in the padayatra along with TMC leader Abhishek Banerjee. On the other hand, Defense Minister Rajnath Singh will address a rally in Tripura today. Watch the Video to know more.