राम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. दिसंबर तक मंदिर निर्माण पूरा होने की उम्मीद है, जबकि अक्टूबर तक अधिकतर काम पूरा हो जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि श्रद्धालु परकोटे के छह मंदिरों के दर्शन 15 अक्टूबर से कर सकेंगे. परकोटे के सभी छह मंदिर, जिनमें छह अवतार मंदिर भी शामिल हैं, श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. मंदिर परिसर में तीन लिफ्ट भी लगाई जा रही हैं, जिनका इंस्टॉलेशन 30 सितंबर तक पूरा होगा. देखें खबरें.