गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ के लिए कर्तव्य पथ पर भव्य तैयारियां जारी हैं. इस बार भारतीय नौसेना के 144 नौसैनिकों के दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट करण नाग्याल करेंगे, जिसमें पुरुष और महिला दोनों नौसैनिक शामिल होंगे. परेड में पहली बार सेना के 'पशु योद्धा' यानी जांस्कारी पोनी और दो कूबड़ वाले बैक्टीरियल ऊंट भी हिस्सा लेंगे. दूसरी ओर, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों जैसे डलहौजी, गुलमर्ग और राजौरी में भारी बर्फबारी से पर्यटन को बढ़ावा मिला है, हालांकि डोडा और उत्तरकाशी में नेशनल हाईवे बाधित होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका में भी भीषण विंटर स्टॉर्म के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है और हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा, राजस्थान के पाली में 11 करोड़ रुद्राक्षों के साथ नौ दिवसीय आध्यात्मिक महामहोत्सव का शुभारंभ हुआ है.