scorecardresearch

Republic Day 2026: देश भर में गणतंत्र दिवस की उमंग, कर्तव्य पथ पर दिखेगी तीनों सेनाओं के शौर्य की झलक, जानिए कैसी हैं तैयारियां?

गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है. राष्ट्रपति ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि 'अन्नदाता देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और विकसित भारत के निर्माण में नारी शक्ति की अहम भूमिका है.' कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाओं के शौर्य की झलक देखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. खेल जगत से बड़ी खबर है कि भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में नाबाद 68 और सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन बनाए. इसके अलावा, पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया है जिसमें अभिनेता धर्मेंद्र को पद्म विभूषण और गायिका अल्का याग्निक को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच गुलमर्ग और कारगिल में पर्यटन और साहसी खेलों को बढ़ावा मिल रहा है.